🙏पापा। जी तुम कहाँ गए। Funny। Honey। Stars।
प्रिय मित्रों नमस्कार, https://funnyhunnyvedios.blogspot.com/2021/10/blog-post_71.html भाइयों मेरे पिताजी ने बचपन में बहुत दुख झेले हैं, वे गरीब परिवार से थे, आपने सुना होगा कि बांदा जिला के बिहाड़,नार, वहीँ पिता जी का, अपना प्यारा गांव हैं गांव की नीचे एक नदी केन अविरल रूप में बह रही है जहां पर मैंने बचपन में तैरना सीखा। पिताजी पढ़ने के लिए कानपुर चले. गए जहां उन्होंने बच्चों को ट्यूशन पढ़ा पढ़ा कर अपना अध्ययन जारी रखा व एम ए समाजशास्त्र से मास्टर डिग्री पूरी की, यह एक संक्षिप्त जीवन परिचय मेरे 2पिताजी का। आज मेरे पापा, नहीं रहे मेरे ऊपर से एक छत्रछाया, ख़तम हो गयी, जिन कारणों से, पापा के गुणगान में कविताएं नीचे,आप लोगो हेतु,प्रेषित हैं :- सुपर हिट सांग https://youtu.be/bhRswBsogNw (चंदा ने पूछा तारों से तारों ने पूछा हजारो से ) मेरे पिता जी के बरसी की विडिओ प्रस्तुत हैं :- 1-पिता की याद | कुमार विश्वास | पापा पर कविता 2-टेलिफ़ोन पर पिता की आवाज़ | नीलेश रघुवंशी | Heart Touching Poems on Father in Hindi टेलीफ़ोन पर थरथराती है पिता की आवाज़ दिये की लौ की तरह ...