पधारो मेरे देश। चार धाम यात्रा बाबा केदारनाथ। Uttarakhand tourism
मित्रों उत्तराखंड एक टूरिस्ट प्लेस है यहां हर वर्ष चार धाम यात्रा गर्मियों से प्रारंभ हो जाती है इस वर्ष लाखो आदमी आने की उम्मीद है उत्तराखंड सरकार ने इस हेतु उनकी सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बहुत सारी सुविधाएं प्रदान करने हेतु व्यवस्थाएं की हैं।मैं भी पिछले वर्ष केदारनाथ बाबा के धाम गया था जहां यदि आपके पास समुचित और ओढनी पहनने की व्यवस्था नहीं है तो आप वहां जाने से पहले पूर्ण रूप से ठंडी के कपड़े लेकर जाएं। वहां के मनोरम दृश्य आपको मनमोहित कर देंगे ऊंचे ऊंचे पहाड़,गहरी खाईया, उनको देखकर आप मनमोहित हुए हुए बिना नहीं रह सकते। वहां जाने का मेरा पहला मौका था मैं अभिभूत हो गया लेकिन मेरे को सबक मिली कि वहां जाने से पहले विधिवत गर्म कपड़े लेकर जाएं। डबल ईनर, डबल मोज़े जैकेट etc आपके पास अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। पैदल चढ़ाई करीब 10 घंटे लगते हैं, चापर में आप तुरंत पहुंचे सकते हैं लगभग 4800-7500 रुपए दोनों साइड किराया है। मित्रों अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें। मित्रों नमस्कार आप सभी को ब्लॉक में आने की बहुत-बहुत बधाई। आप ...