Pm kisan scheme। पीएम किसान सम्मान निधि।kisan।yojnaye। योजना।



जय जवान जय किसान

   

                     पीएम किसान सम्मान निधि

PM Kisan Scheme: पीएम किसान स्कीम के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी! इस दिन ट्रांसफर किए जाएंगे 12वीं किस्त का पैसे, इस तरह चेक करें स्टेटस

 पीएम किसान स्कीम 12th Installment:केंद्र की मोदी सरकार देशभर के करोड़ों किसानों के लिए अलग-अलग तरह की कई योजनाएं चलती है. उन्हीं में सबसे महत्वपूर्ण योजना है पीएम किसान सम्मान निधि योजना।

PM Kisan Scheme 12 Installment Update: अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो यह खबर आपको काम की है. किसानों को जिस 12वीं किस्त का लंबे वक्त से इंतजार था उसकी कंफर्म डेट आ चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजना के 12वीं किस्त के 2,000 रुपये किसानों के खाते में 17 अक्टूबर 2022 को ट्रांसफर करेंगे. इस दिन पीएम सुबह 11.45 बजे दिल्ली के मेला ग्राउंड पर 2 दिन के 'पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022' का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही करोड़ों किसानों के खाते में पीएम किसान योजना के 16,000 करोड़ रुपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर किए जाएंगे. आपको बता दें कि जिन लाभार्थियों को योजना के लिए अयोग्य माना गया है उन्हें इस 2,000 रुपये का लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन उन्हें छोड़कर करोड़ों किसानों को इसका फायदा मिलेगा. ऐसे में दिवाली से पहले किसानों के लिए सरकार की तरफ से बहुत बड़ा गिफ्ट है।

17 अक्टूबर को मिलेगा 2,000 का लाभ

केंद्र की मोदी सरकार देशभर के करोड़ों किसानों के लिए अलग-अलग तरह की कई योजनाएं चलती है. उन्हीं में सबसे महत्वपूर्ण योजना है पीएम किसान सम्मान निधि योजना. इस योजना के जरिए सरकार गरीब और सीमांत किसानों के खाते में हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद ट्रांसफर करती हैं. इन 6,000 रुपये को 2,000-2,000 रुपये की किस्तों में साल में तीन बार ट्रांसफर किया जाता हैं. सरकार ने साल 2019 में इस योजना की शुरुआत की थी. अब तक योजना के 11 किस्त जारी किए जा चुके हैं और जल्द ही सरकार 12वीं किस्त जारी करने वाली है. इससे पहले 31 मई 2022 को पीएम मोदी ने हिमाचल में योजना की 11वीं किस्त के पैसे DBT के जरिए जारी किए थे. अब 12 वीं किस्त का लाभ 17 अक्टूबर 2022 को सुबह 11 बजे मिलेगा।

इन किसानों को नहीं मिलेगा 12वीं किस्त का लाभ

सरकार ने यह पहले ही साफ कर दिया है कि जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाया है उन्हें 12वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा.

जिन किसानों ने पीएम किसान योजना की केवाईसी नहीं कराई है उन्हें 12 वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा.

अगर किसान या उसके परिवार को व्यक्ति (यानी पति, पत्नी या बच्चे टैक्स) देता है तो उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

परिवार में पहले से एक ही जमीन पर योजना का लाभ किसी एक व्यक्ति को मिल रहा हैं तो आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

सरकारी नौकरी करने वाले किसानों को योजना के पैसे नहीं मिलेंगे.

रजिस्टर्ड डॉक्टर, इंजीनियर, वकील आदि को भी इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा.

किसी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति, टैक्सपेयर या EPFO के खाताधारक हैं को भी 2,000 रुपये का फायदा नहीं मिलेगा.

इस तरह चेक करें अपना स्टेटस-

आपको बता दें कि सरकार ने योजना का स्टेटस चेक करने के तरीके में भी बदलाव किया है. पहले किसान केवल पोर्टल पर जाकर अपना पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते थे, लेकिन अप स्टेटस चेक करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी है. बीच में नियमों में बदलाव करके सरकार ने आधार से स्टेटस चेक करने की छूट दी थी, लेकिन अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज किए आप स्टेटस नहीं चेक कर पाएंगे।

PM Kisan Samman Nidhi

 PM Kisan Scheme: Good news for the beneficiaries of PM Kisan Scheme! 12th installment money will be transferred on this day, check status like this

 PM Kisan Scheme 12th Installment: The Modi government at the Center runs many different schemes for crores of farmers across the country. The most important scheme among them is PM Kisan Samman Nidhi Yojana.

 PM Kisan Scheme 12 Installment Update: If you are a beneficiary of PM Kisan Samman Nidhi Yojana, then this news has worked for you. The confirm date of the 12th installment which the farmers were waiting for a long time has arrived. Prime Minister Narendra Modi will transfer Rs 2,000 of the 12th installment of the scheme to the farmers' account on October 17, 2022. On this day, PM will inaugurate the 2-day 'PM Kisan Samman Sammelan 2022' at the Mela Ground in Delhi at 11.45 am. Along with this, direct benefit of Rs 16,000 crore of PM Kisan Yojana will be transferred to the accounts of crores of farmers. Let us tell you that the beneficiaries who are considered ineligible for the scheme will not get the benefit of this Rs 2,000, but leaving them crores of farmers will get the benefit. In such a situation, there is a big gift from the government for the farmers before Diwali.

 2,000 profit on October 17

 The Modi government at the Center runs many different schemes for crores of farmers across the country. The most important scheme among them is PM Kisan Samman Nidhi Yojana. Through this scheme, the government transfers financial assistance of Rs 6,000 every year to the accounts of poor and marginal farmers. These Rs 6,000 are transferred thrice a year in installments of Rs 2,000-2,000. The government had started this scheme in the year 2019. So far 11 installments of the scheme have been released and soon the government is going to release the 12th installment. Earlier on 31 May 2022, PM Modi had released the 11th installment of the scheme in Himachal through DBT. Now the benefit of 12th installment will be available on 17th October 2022 at 11 am.

 These farmers will not get the benefit of 12th installment

 The government has already made it clear that farmers who have not got e-KYC done will not get the benefit of 12th installment.

 The farmers who have not got KYC done under PM Kisan Yojana will not get the benefit of 12th installment.

 If the farmer or his family is paid by the individual (ie husband, wife or children tax), then he will not get the benefit of the scheme.

 If one person is already getting the benefit of the scheme on the same land in the family, then you will not get the benefit of the scheme.

 Farmers doing government jobs will not get the money of the scheme.

 Registered doctors, engineers, lawyers etc. will also not get the benefit of this scheme.

 A person holding a constitutional post, a taxpayer or an EPFO ​​account holder will also not get the benefit of Rs 2,000.

 Check your status like this-

 Let us tell you that the government has also changed the way to check the status of the scheme. Earlier, farmers could check their payment status only by visiting the portal, but to check up status, it is necessary to have a registered mobile number. By changing the rules in between, the government had given permission to check the status from Aadhaar, but now without entering the OTP on the registered mobile number, you will not be able to check the status.


Pm kisan samman nidhi website-

https://pmkisan.gov.in/
















वेबसाइट में आकर विजिट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद हम आपको समय-समय पर बहुत अच्छी जानकारियां नित नई ट्रेंडिंग न्यूज़, रोजगार परक जानकारियां, इन्वेस्टमेंट संबंधित जानकारियां, आदि लेकर आते रहते हैं।🙏🌹

Thank you very much for visiting the website, we keep bringing you very good information from time to time, new trending news, employment related information, investment related information, etc.

 किसानों से संबंधित स्कीम व करंट न्यूज़, ट्रेंडिंग न्यूज़ -

1- देश में सब्सिडी का उर्वरक अब भारत ब्रांड के नाम से मिलेगा।


 आपका अपना ब्लॉग

Yours channel 

 फनी हनी स्टार

Funny honey stars

 हरि भक्त मनोज

Hari bhakt Manoj







Comments

Popular posts from this blog

🙏मम्मी।की उलझन। Funny। Hunny। Star

🙏जीवन।चलने का।नाम। Funny। Honey। Stars