Posts

Showing posts from May 11, 2022

4 Tips for happy।वृद्धावस्था के 4 सूत्र।Senior citizens happiness points।Senior citizens। सीनियर सिटीजन।khus rahne ka mantra। खुश रहने का मंत्र।खुश रहने का तरीका।

Image
 वृद्धावस्था मे ख़ुश रहने के 4 सूत्र:- महान संत स्वामी अखंडानंद सरस्वती महाराज के पास एक वृद्ध सज्जन पहुंचे। वह कुछ माह पूर्व ही सेवानिवृत्त हुए थे। घर में बैठे-बैठे उन्होंने अनुभव किया कि पुत्र और पुत्रवधू आदि उनकी उपेक्षा करने लगे हैं। उन्होंने स्वामी जो से प्रार्थना की, कि "महाराज, आप मुझे ऐसे गुर बताने की कृपा करें, जिससे कि मैं अपना शेष जीवन परिवार में रहते हुए, ईश्वर की भक्ति करते हुए सम्मानपूर्वक बिता सकूं। स्वामी जी मुस्कराए तथा बोले, मैं आपको वृद्धावस्था के चार सूत्र बता रहा हूं। यदि आप उनका पालन करेंगे, तो परिवार में प्रिय बने रहेंगे और सुखीपूर्वक जीवन यापन करेंगे। वृद्धावस्था के चार सूत्र पहला यह है कि :- वृद्धावस्था में निकम्मा बनकर नहीं रहना चाहिए। कोई न कोई कार्य करते रहिए, जिससे सभी आपकी उपयोगिता समझें और आपका सम्मान करें। दूसरा :- कम से कम बोलिए। ज्यादा बोलने से शक्ति और बुद्धि, दोनों क्षीण होती हैं। तीसरा:- बिना मांगे सलाह मत दीजिए और चौथी बात:- कि सहने की आदत डालिए, सहते चलिए, सहनशीलता ही परिवारों को साथ रखने का प्रमुख माध्यम है। उस वृद्ध सज्जन ने तत्काल स्वामी जी...