हाय गाइस नमस्कार,🙏🌹 आज का दिन आप लोगों के लिए मंगलमय हो हैव ए नाइस डे। जिंदगी की इस भागम भाग दौड़,में कौन आदमी किधर दौड़ रहा है,किस लिए दौड़ रहा है,यह मनन करने का विषय है। घर से बाहर निकलते समय, पहले कुछ देर सोचे समझे,फिर निकले काम मे,तभी सफल होंगे जब आप प्री प्लांड काम करेंगे। "किसी भी काम को करते समय,आप टेंशन फ्री होकर निरंतर काम करें। फल की इच्छा मत करें ,सफलता आपके कदम चूमेगी।" तो साथियों यह रही आज की सीख कुछ सीख जोक बड़े बुजुर्गों द्वारा कहीं गई व लिखी गई है इत्यादि। आज मेरी माता जी,जिनकी उम्र 83 वर्ष हैं,की उलझन कुछ और ही है,उनकी उलझन यह है कि,जो खाना सर्वेंट ( महरी ) बना रही है वह ज्यादा क्यों हो रहा है,अब हम लोग दो ही आदमी घर में बचे हैं।सभी परिवार के सदस्य बाहर जा चुके हैं,माताजी मेरी मात्र दो रोटी ही खाती है मेरी भी ओनली 4 रोटी,कुल 6 रोटी हुई,बट खाना बनाने वाली ने कुछ ज्यादा ही रोटी बना दी, जिस कारण मेरी मां मुझसे कुछ रुष्ट हो रही हैं, क्यों इतनी ज्यादा रोटी बनवाई?अब क्योंकि मेरी मां पुरानी विचारधाराओं की हैं,सख्त हैं, शोले मे गब्बर सिंह की तरह,...