4 Tips for happy।वृद्धावस्था के 4 सूत्र।Senior citizens happiness points।Senior citizens। सीनियर सिटीजन।khus rahne ka mantra। खुश रहने का मंत्र।खुश रहने का तरीका।


 वृद्धावस्था मे ख़ुश रहने के 4 सूत्र:-

महान संत स्वामी अखंडानंद सरस्वती महाराज के पास एक वृद्ध सज्जन पहुंचे। वह कुछ माह पूर्व ही सेवानिवृत्त हुए थे। घर में बैठे-बैठे उन्होंने अनुभव किया कि पुत्र और पुत्रवधू आदि उनकी उपेक्षा करने लगे हैं। उन्होंने स्वामी जो से प्रार्थना की, कि "महाराज, आप मुझे ऐसे गुर बताने की कृपा करें, जिससे कि मैं अपना शेष जीवन परिवार में रहते हुए, ईश्वर की भक्ति करते हुए सम्मानपूर्वक बिता सकूं। स्वामी जी मुस्कराए तथा बोले, मैं आपको वृद्धावस्था के चार सूत्र बता रहा हूं। यदि आप
उनका पालन करेंगे, तो परिवार में प्रिय बने रहेंगे और सुखीपूर्वक जीवन यापन करेंगे।
वृद्धावस्था के चार सूत्र
पहला यह है कि :- वृद्धावस्था में निकम्मा बनकर नहीं रहना चाहिए। कोई न कोई कार्य करते रहिए, जिससे सभी आपकी
उपयोगिता समझें और आपका सम्मान करें।
दूसरा :- कम से कम बोलिए। ज्यादा बोलने से शक्ति और बुद्धि,
दोनों क्षीण होती हैं।
तीसरा:- बिना मांगे सलाह मत दीजिए और
चौथी बात:-
कि सहने की आदत डालिए, सहते चलिए, सहनशीलता ही परिवारों को साथ रखने का प्रमुख माध्यम है।
उस वृद्ध सज्जन ने तत्काल स्वामी जी के इन
चारों बातों का पालन करने का संकल्प लिया।
An old gentleman approached the great saint Swami Akhandanand Saraswati Maharaj. He retired a few months back. Sitting in the house, he felt that his son and daughter-in-law etc. had started neglecting him. He prayed to Swami Ji, "Your Majesty, please give me such tricks, so that I can spend the rest of my life living in the family, respectfully, worshiping God. Swamiji smiled and said, I wish you the best of old age. I am telling you four formulas:-

 If you follow them, you will remain dear in the family and live a happy life.

 four sutras of old age:-

 The first is that: - One should not remain useless in old age. Keep doing some work, so that all,Understand the utility and respect you.

 Second: Speak at least. Power and intelligence from speaking more,Both are weakened.
 Third: - Do not give advice without asking and
 Fourth thing:-
 Make it a habit to endure, let go, tolerance is the main means of keeping families together.
 That old gentleman immediately asked Swamiji's
 Decided to follow all the four things.

 मित्रों उपर्युक्त बातों को आप उपयोग मे लाये और सुखी रहे

 ब्लॉक में आने का बहुत-बहुत धन्यवाद

 हम आपके लिए नित नई उपयोगी जानकारी लाते रहेंगे।

Friends, use the above mentioned things and be happy.

 thank you so much for coming to the block. 👍🌹

 We will continue to bring you new useful information.


 आपका अपना ब्लॉग 

फनी हनी स्टार्स

Yours blog

Funny honey stars

Comments

Popular posts from this blog

🙏मम्मी।की उलझन। Funny। Hunny। Star

🙏जीवन।चलने का।नाम। Funny। Honey। Stars